सेंसेक्स (Sensex) 348 अंक चढ़ा, निफ्टी (Nifty) 7650 के पार

वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बीच सोमवार को दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 348.32 अंक (1.41%) की शानदार बढ़त के साथ 25,022.16 पर बंद हुआ।

इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,049.92 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 24,523.20 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 116.20 अंक (1.54%) की बढ़त के साथ 7,671.40 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,678.80 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,516.85 रहा। बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के आखिरी घंटे में टेक्नोलॉजी, ऑटो, मेटल, आईटी, रियल्टी, बैंकिंग, एफएमसीजी, पावर, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल ऐंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.42% गिर कर 16.0125 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.09% और बीएसई स्मॉल कैप 0.63% बढ़ कर बंद हुए
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 4.54%, भारती एयरटेल में 4.20%, बीएचईएल में 4.00%, टाटा मोर्ट्स में 3.67%, विप्रो में 3.36%, टीसीएस में 3.21% की मजबूती आयी। दूसरी ओर ल्युपिन में 1.51%, सिप्ला 0.58%, डॉ.रेड्डीज में 0.24% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.04% की गिरावट आयी। वहीं एचडीएफसी 0.06% और कोल इंडिया में 0.12% की मामूली बढ़त के साथ सपाट बंद हुए। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 5 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)