जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) को 81 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल ने जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 81 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 23% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में जेएम फाइनेंशियल की प्रति शेयर आय (EPS) 48.29 रुपये होगी, जिस पर 1.68 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 81 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
जेएम फाइनेंशियल में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि हाल ही में इसकी सहायक कंपनी ने इंडिया होम लोन्स में 24.5% हिस्सेदारी हासिल की है। सितंबर में समाप्त हुई तिमाही के दौरान इसने 6 कैपिटल मार्किट और 5 एमऐंडए लेन-देन की। इसी तिमाही में कंपनी का वेल्थ मैनेजमेंट व्यापार का एयूएम बढ़ कर 21,895 करोड़ रुपये और समग्र ऋण 8,479 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। इसमें 73% (6,190 करोड़ रुपये) रियल एस्टेट और 27% (2,289 करोड़ रुपये) कॉर्पोरेट और कैपिटल सेक्टर में है। कंपनी के कारोबार की पूंजी पर्याप्तता करीब 27% है। फाइनेंसिंग कारोबार का सकल एनपीए अनुपात 0.2% और लागत के लिए आय का अनुपात 14% पर बरकरार है।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि कंपनी हाउसिंग फाइनेंस व्यापार में भी शुरुआत करने की योजना बना रही है, जिस पर यह पिछली 2-3 तिमाहियों से काम कर रही है। कंपनी प्रबंधन भारत में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में ग्रोथ को लेकर अति उत्साहित है और कंपनी इस पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए कदम उठायेगी। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2016)