कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) के शेयर के लिए 285-287 रुपये के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 305-310 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 275 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 30 दिसंबर को कोरोमंडल इंटरनेशनल का शेयर 292.45 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 145.50 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 1 नवंबर 2016 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 293.90 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 247.42 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि पहली तिमाही में इसने निचले स्तरों पर दो तलहटियाँ बनायीं और फिर इंडेक्स में कमजोरी के बावजूद यह लगातार ऊपर चढ़ा। इसके अलावा हर कमजोरी के बाद भी इसका रूख ऊपर की तरफ रहा और उच्च स्तर पर काबिज रहा, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2016)