निफ्टी 5,100 के ऊपर बंद

भारतीय शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स 68 अंक मजबूती के साथ 17,199 पर रहा। निफ्टी 18 अंक की बढ़त के साथ 5,108 पर बंद हुआ। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.01% की हल्की तेजी रही, जबकि बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.12% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.16% की हल्की कमजोरी आयी।
आज सुबह भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स खुलते ही कल के बंद स्तर 17,131 से 18 अंक ऊपर 17,149 तक चला गया। निफ्टी भी हल्की मजबूती के साथ खुला। लेकिन कुछ ही देर के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। फिर सेंसेक्स और निफ्टी एक दायरे में कारोबार करता रहा। दोपहर में यूरोपीय शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरूआत की खबर ने सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती प्रदान की। निफ्टी ने 5,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। आज के कारोबार में निफ्टी ने ऊपर की ओर 5,138 का आँकड़ा और नीचे की ओर 5,078 का स्तर छुआ। दूसरी ओर, सेंसेक्स ने ऊपर की ओर 17,290 का स्तर और नीचे की ओर 17,124 का आँकड़ा छुआ। आखिरकार सेंसेक्स 0.40% और निफ्टी 0.35% की हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।

क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के रियल्टी,  हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टीईसीके सूचकांक को छोड़ कर अन्य सभी सूचकांकों में बढ़त का रुख रहा। सबसे ज्यादा तेजी एफएमसीजी सूचकांक में आयी। यह सूचकांक 1.44% ऊपर चढ़ा। तेल-गैस सूचकांक को 1.09%, पीएसयू सूचकांक को 0.70% और बैंकिंग सूचकांक को 0.51% का फायदा हुआ। ऑटो सूचकांक, आईटी सूचकांक, पावर सूचकांक और धातु सूचकांक में भी हल्की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर, सबसे ज्यादा नुकसान रियल्टी सूचकांक को उठाना पड़ा। यह सूचकांक 2.93% नीचे गिरा। हेल्थकेयर सूचकांक में 0.49%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक 0.12% और टीईसीके सूचकांक में 0.03% की गिरावट आयी।

सेंसेक्स के 17 शेयरों को आज फायदा हुआ, जबकि 13 शेयरों को घाटा उठाना पड़ा। सबसे ज्यादा तेजी हीरो होंडा ने दर्ज की। इसका शेयर 2.24% ऊपर चढ़ा। आईटीसी को 1.9%, हिंदुस्तान यूनीलिवर को 1.7%, एचडीएफसी बैंक को 1.5%, मारुति सुजुकी को 1.3% और एसीसी को 1.3% का लाभ हुआ। बीएचईएल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, टीसीएस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में भी हल्की मजबूती का रुख रहा। दूसरी ओर, डीएलएफ को 2.9% और रिलायंस कम्युनिकेशंस को 1.4% और जयप्रकाश एसोसिएट्स को 1.2% का घाटा हुआ। टाटा मोटर्स, रिलायंस इन्फ्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, विप्रो और टाटा पावर के शेयर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गयी।

बाजार आज दोपहर 3 बजे 

दोपहर बाद के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेजी का रुख है। यूरोपीय शेयर बाजार की सकारात्मक शुरूआत होने की खबर ने सेंसेक्स और निफ्टी को मजबूती प्रदान की है। दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 84 अंक की मजबूती के साथ 17,215 पर है। निफ्टी ने 5,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है। इस समय यह 14 अंक की बढ़त के साथ 5,104 पर है। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.01% की हल्की तेजी दिख रही है,लेकिन बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.16% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.21% की हल्की कमजोरी है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के रियल्टी,  हेल्थकेयर, टीईसीके और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक को छोड़ कर अन्य सभी सूचकांकों में बढ़त का रुख है। एफएमसीजी, तेल-गैस और पीएसयू सूचकांकों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो होंडा का शेयर सबसे तेज चल रहा है। यह करीब 1.95% की बढ़त के साथ 1721 रुपये पर है। आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति सुजुकी में भी 1% अधिक की तेजी है।

बाजार आज सुबह 10 बजे 

आज सुबह भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स खुलते ही कल के बंद स्तर 17,131 से 18 अंक ऊपर 17,149 तक चला गया। निफ्टी भी हल्की मजबूती के साथ खुला। लेकिन कुछ ही देर के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 12 अंक की मजबूती के साथ 17,143 पर है। निफ्टी 4 अंक की बढ़त के साथ 5,094 पर है। एनएसई के मंझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.58% की तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.44% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.54% की तेजी है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के बैंकिंग, आईटी और टीईसीके सूचकांक को छोड़ कर अन्य सभी सूचकांकों में बढ़त का रुख है। ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी सूचकांकों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे तेज चल रहा है। यह करीब 2% की बढ़त के साथ 1089 रुपये पर है। मारुति सुजुकी, हीरो होंडा और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में भी 1% अधिक की तेजी है। (शेयर मंथन,  25 नवंबर 2009)