किसानों से विवाद निपटा, चीनी शेयरों में उछाल

लंबे विवाद के बाद उत्तर प्रदेश के किसानों और चीनी मिलों के बीच समझौता हो गया है।

चीनी मिलें 190-195 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर गन्ना खरीदेंगी, जो सरकारी समर्थन मूल्य (एसएपी) से 25 रुपये ज्यादा है। उत्तरप्रदेश चीनी मिल संघ के अध्यक्ष सी बी पटौदिया ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि 'यह उत्तरप्रदेश के किसानों की जीत है। उनकी मांग को चीनी मिलों ने मान लिया है।' इस खबर के बाद चीनी कंपनियों के शेयरों में 2.5-4% की मजबूती दिख रही है।

हालाँकि चीनी कंपनियों ज्यादा कीमत जरूर चुकानी होगी, लेकिन इस समझौते से उनके कामकाज को लेकर बनी अनिश्चितता खत्म हो गयी है। किसानों के साथ चल रहे विवाद के चलते तमाम मिलों को गन्ना आपूर्ति रुक गयी थी। आज सुबह के कारोबार में बलरामपुर चीनी के शेयर में 2.6%, श्री रेणुका शुगर में 1.8%, सिंभौली शुगर में 3.35% और केसीपी शुगर में 4.38% की तेजी है। बजाज हिंदुस्थान 3.8%. त्रिवेणी इंजीनियरिंग 3.6%, धामपुर शुगर मिल 6.6%, उत्तम शुगर 4.66%, अपर गैंजेस शुगर 2.64% और द्वारिकेश शुगर 2.38% ऊपर हैं। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)