लगातार तीसरे दिन उछला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 30,000 के ऊपर बंद

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में उछाल आयी, जिसके बाद सेंसेक्स पहली बार 30,000 के ऊपर बंद हुआ।

आज बाजार में बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में बढ़त से मजबूती देखने को मिली। आज बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स में करीब 2 बजे तेज गिरावट आयी, लेकिन इसने फिर से ऊपरी स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.11 अंक या 0.63% की मजबूती के साथ 30,133.35 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 30,167.09 और निचला स्तर 29,968.57 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 45.25 अंक या 0.49% की मजबूती के साथ 9,351.85 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी अपने आज तक के उच्चतम स्तर 9,367.00 तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,301.35 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.24% की मजबूती के साथ 11.7400 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई में 952 शेयर मजबूती और 1,954 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 139 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार में तेजी के बीच छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.12% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.63% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.22% और निफ्टी स्मॉल 100 1.36% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 3.36%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में भी 3.29%, एचडीएफसी में 2.36%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.78%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.61% और टाटा मोटर्स में 1.17% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 2.31%, इन्फोसिस में 1.60%, डॉ रेड्डीज में 1.31%, पावर ग्रिड में 1.30%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.13% और विप्रो में 0.80% की मामूली गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 30 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे और 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)