मुनाफावसूली के कारण गिरा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 103 अंक टूटा

गुरुवार को निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

इससे पहले लगातार तीन दिन तक बाजार में जबरदस्त उछाल आनेसे दोनों प्रमुख सूचकांकों ने अपने उच्चतम स्तर को छूआ, जिसका निवेशकों ने आज लाभ उठाया। साथ ही यूरोपीय बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों का भी बाजार पर असर देखने को मिला। आज सेंसेक्स ने हरे निशान पर शुरुआत की और कारोबार के अंत में 103.61 अंक या 0.34% की कमजोरी के साथ 30,029.74 पर बंद हुआ। इसका उच्च स्तर 30,184.22 और निचला स्तर 29,973.40 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9.70 अंक या 0.10% की हल्की कमजोरी के साथ 9,342.15 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,367.15 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,322.65 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 7.32% की भारी गिरावट के साथ 10.8800 पर बंद हुआ। साथ ही एनएसई में 738 शेयर हरे निशान, 899 शेयर लाल निशान और 318 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,309 शेयर मजबूती और 1,566 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 160 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच छोटे-मॅंझोले सूंचकांक हल्के बदलाव के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.07% की मामूली बढ़त और बीएसई स्मॉल कैप में 0.02% की बेहद हल्की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.09% की कमजोरी आयी, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 0.21% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में गेल में 1.18%, टाटा मोटर्स में 1.14%, सिप्ला में 1.11%, इन्फोसिस में 1.08%, विप्रो में 1.04% और पावर ग्रिड में 0.97% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ल्युपिन में 2.48%, ऐक्सिस में 2.19%, आईटीसी में 1.91%, टाटा स्टील में 1.87%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.55% और एचडीएफसी में 1.11% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 28 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे और 21 शेयर लाल निशान पर रहे तथा एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)