लाल निशान में बंद हुआ बाजार, निफ्टी 9,650 के नीचे फिसला

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

वैश्वित और घरेलू स्तर पर सकारात्मसक संकेतों की कमी के कारण बाजार में कमजोरी दर्ज की गयी। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 31,297.53 के बंद स्तर की तुलना में 31,254.12 पर खुला और अंत में 13.89 अंक या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 31,283.64 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,336.44 और निचला स्तर 31,193.61 रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 19.90 अंक या 0.21% नीचे 9,633.60 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9,660.45 रहा, जबकि यह 9,608.60 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.79% की बढ़त के साथ 10.9550 पर बंद हुआ। आज बीएसई में 1,266 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 1,366 शेयर लाल निशान में समाप्त हुए और 181 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया। दूसरी ओर एनएसई में 692 शेयर मजबूती और 732 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। बाजार में गिरावट के बावजूद मंदलवार को कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट के कारण आज विमानन शेयरों में मजबूती रही।
बाजार में कमजोर कारोबार के बीच छोटे-मँझोले सूचकांकों में हरे निशान रहे। बीएसई मिडकैप में 0.04% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.11% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.17% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 0.12% की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में रह सके। इनमें कोटक महिंद्रा बैंक में 0.85%, सन फार्मा में 0.80%, विप्रो में 0.73%, मारुति में 0.71%, एचडीएफसी में 0.70% और एनटीपीसी में 0.69% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 2.11%, ओएनजीसी में 2.10%, ल्युपिन में 1.63%, अदाणी पोर्ट्स में 1.58%, टीसीएस में 1.45% और कोल इंडिया में 1.34% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 34 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 21 जून 2017)