मजबूती के खुला बाजार, निफ्टी-सेंसेक्स नये शिखर पर

जुलाई के समाप्ति दिन गुरुवार को बाजार में जोरदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।

इससे पहले बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज में दरों में कोई बदलाव न किये जाने से अमेरिकी बाजार में बढ़त आयी। साथ ही डॉलर में गिरावट से एशियाई बाजारों में तेज शुरुआत का असर बाजार पर दिख रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 32,382.46 के बंद स्तर के मुकाबले 32,519.44 पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 203.91 अंक या 0.63% की बढ़त के साथ 32,586.37 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 10,098.35 पर खुल कर 69.90 अंक या 0.70% की बढ़त के साथ 10,090.55 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 0.45% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.20% की बढ़त है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 0.35% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 23 शेयर हरे और 8 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से एचडीएफसी 3.53%, मारुति 1.07%, एचडीएफसी बैंक 1.04% और हंदुस्तान यूनिलीवर 0.91% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.72%, सन फार्मा में 0.86%, सिप्ला में 0.82% और टाटा स्टील 0.34% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 41 शेयरों में बढ़त है, जबकि 10 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2017)