बाजार में तेज शुरुआत, सेंसेक्स 60 अंक ऊपर

सूचकांक दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहारे बुधवार को बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने मंगलवार के 32,402.37 के बंद स्तर की तुलना में 32,467.10 पर शुरुआत की। करीब 10 बजे यह 60.56 अंक या 0.19% की मजबूती के साथ 32,462.93 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी हरे निशान में 10,160.95 पर खुल कर 14.00 अंक या 0.14% की बढ़त के साथ 10,161.55 पर है। इस समय छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी तेजी है। बीएसई मिडकैप 0.10% और बीएसई स्मॉलकैप 0.27% ऊपर हैं, जबकि निफ्टी मिड100 में 0.15% और निफ्टी स्मॉल100 में 0.26% की वृद्धि है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 10 शेयर हरे और 21 शेयर लाल निशान में हैं सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.32%, लार्सन ऐंड टुब्रो 1.54%, टाटा स्टील 1.54% और अदाणी पोर्ट्स 0.84% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.22%, टाटा मोटर्स 1.30%, हीरो मोटोकॉर्प 0.13% और सिप्ला 1.01% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 18 शेयरों में बढ़त है, जबकि 32 शेयर लाल निशान पर हैं। निफ्टी के 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)