सपाट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 32,400 पर बरकरार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के नतीजों से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट रहा।

हालाँकि सुबह बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ खुले थे। आज के कारोबार में सबसे अधिक बढ़त बीएसई कैटिल गुड्स (0.54%) में आयी, जबकि सबसे ज्यादा कमजोरी ट्राई द्वारा कॉल कनेक्शन शुल्क घटाने के कारण बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स (0.77%) में दर्ज की गयी। आज सेंसेक्स ने 32,402.37 अंक के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 32,467.10 अंक पर शुरुआत की। अंत में यह 1.86 अंक बेहद मामूली गिरावट के साथ 32,400.51 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 32,499.88 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,383.82 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी सोमवार के 10,147.55 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 10,160.95 पर खुला और 6.40 अंक या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 10,141.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 10,171.05 के शिखर तक चढ़ा और 10,134.20 तक नीचे गिरा। आज इंडिया विक्स (India VIX) सूचकांक 1.46% की बढ़त के साथ 11.63 पर बंद हुआ। कुल शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई में 1,224 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि 1,355 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 155 शेयर सपाट रहे। वहीं निफ्टी के 761 शेयरों में मजबूती के साथ ही 899 शेयरों में गिरावट आयी, जबकि इसके 297 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांक भी लाल निशान में रहे। बीएसई मिडकैप में 0.07% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.14% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.23% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.45% की गिरावट आयी।
आज निफ्टी के 51 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 13 शेयर ऊपर चढ़े, जबकि इसके 18 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज में 3.33%, टाटा स्टील में 1.64%, आईटीसी में 1.27%, विप्रो में 1.07%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.03% और अदाणी पोर्ट्स में 1.01% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में 2.29%, टाटा मोटर्स में 1.98%, सन फार्मा में 1.96%, हिंदुस्तान युनिलीवर में 1.66%, पावर ग्रिड में 1.35% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.21% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)