सेबी (SEBI) ने हटाया 244 कंपनियों से प्रतिबंध

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने 244 कंपनियों से ट्रेडिंग प्रतिबंध हटा दिया है।

सेबी की निगाह में ये कंपनियाँ टैक्स से बचने के लिए शेयर बाजार का इस्तेमाल करने के शक में आयी थी। खबरों के अनुसार सेबी को इन कंपनियों के खिलाफ इस मामले में कोई भी प्रतिकूल सबूत नहीं मिला। इससे पहले सितंबर में ही सेबी ने 4 विभिन्न मामलों में 500 से अधिक कंपनियों से भी प्रतिबंध हटाया था। सेबी द्वारा जिन कंपनियों से प्रतिबंध हटाया गया है, उनमें पाइन एनिमेशन, फर्स्ट फाइनेंशियल, रैडफोर्ड ग्लोबल केस, ईको-फ्रेंडली प्रोसेसिंग पार्क, एस्टीम बायो ऑर्गेनिक फूड प्रोसेसिंग, चैनल नाइन एंटरटेनमेंट और एचपीसी बायोसाइंसेज शामिल हैं। इन कंपनियों पर सेबी को टैक्स चोरी और हवाला के लिए शेयर बाजार के इस्तेमाल का शक था। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2017)