बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को 211.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 211 रुपये तक जा सकती है।

यह भाव बैंक के शेयर की मौजूदा कीमत से 16% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक की 192.12 रुपये की प्रति शेयर शुद्ध संपत्ति मूल्य पर 1.1 के पी/बीवी अनुपात के मूल्यांकन पर 211 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि पिछले 6 महीनों में एडवांस में 9% और जमा राशि में 11% बढ़त के सहारे इसके घरेलू व्यापार में 10% वृद्धि हुई है, जिसमें ऋण में 20 और जमाओं में 4-5 आधार अंकों का इजाफा हुआ है। बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 19 आधार अंक सुधर कर 2.31% हो गया, जबकि जमा राशि की लागत चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तिमाही आधार पर 7 आधार अंक कम होकर 4.54% हो गई। वहीं जून 2017 में समाप्त हुई तिमाही में साल दर साल आधार पर बैंक की सीएएसए जमा 27% बढ़ी, जबकि सीएएसए अनुपात 38.77% पर पहुँच गया। समान अवधि में ऋण मोर्चे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के खुदरा ऋण पोर्टफोलियो में 19% और होलसेल लोन में 9% इजाफा हुआ। दूसरी ओर जून 2017 की समाप्ति पर ही इसका शुद्ध एनपीए रेशियो 5.17% तक बढ़ा, जबकि प्रोविजन कवरेज रेशियो (पीसीआर) 66.28% के बेहतर स्तर पर रहा। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में पीसीआर को 70% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
एसएमसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि आईबीसी (दिवाला और दिवालियापन संहिता) के तहत शीघ्र समाधान के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पहचाने गये 12 में से 10 खातों के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 7,900 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है, जिनके लिए बैंक का 53% प्रोविजन है। बैंक ऑफ बड़ौदा को गिरवी ऋण में तेजी आने की उम्मीद है। गिरवी ऋण का बैंक की कुल लोन बुक कुछ समय में 8% से अधिक हिस्सा हो सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा को चालू वित्त वर्ष में ऋण वृद्धि के दो अंकों और घरेलू ऋण में 15% वृद्धि की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2017)