सपाट शुरुआत के बाद बाजार में मामूली गिरावट

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के बाद मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

मगर थोड़ी कमजोरी से ही निफ्टी 11,000 के नीचे फिसल गया है। दूसरी ओर आज चीन के आर्थिक आँकड़ों की घोषणा से पहले एशियाई बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,541.63 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,658.71 पर खुला। 36445.16 के निचले स्तर से संभल कर 10.20 बजे सेंसेक्स 33.17 अंक या 0.09% की मामूली गिरावट के साथ 36,508.46 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,018.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,018.95 पर खुल कर 28.10 अंक या 0.26% की कमजोरी के साथ 10,990.80 पर चल रहा है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांक में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 1.10% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.23% की गिरावट है। जबकि निफ्टी मिड 100 1.48% और निफ्टी स्मॉल 100 1.57% नीचे हैं। इस समय निफ्टी के 50 में से 20 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 12 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2018)