क्या प्रधानमंत्री मोदी के 15 अगस्त के भाषण के बाद लुढ़केगा बाजार?

शेयर बाजार में नये रिकॉर्ड स्तर बन रहे हैं, मगर अरुण केजरीवाल ने आशंका जतायी है कि अगस्त महीने में बाजार में तीखी गिरावट आ सकती है।

केजरीवाल रिसर्च के संस्थापक अरुण केजरीवाल के मुताबिक "ऐसी आशा है कि (इस भाषण से) प्रधानमंत्री मोदी 2019 के आम चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। उनकी देह-भाषा (बॉडी लैंग्वेज) और भाषण में कही गयी बातों का बाजार में विश्लेषण होगा और उसके आधार पर सूचकांकों पर अंतिम प्रहार हो सकता है।" दरअसल केजरीवाल का मानना है कि बाजार की मौजूदा तेजी अब थक रही है और समापन के पास जा रही है।
वे कहते हैं, "हम इस तेजी के अंतिम चरण में हैं जो विस्फोटक है और उसके बाद तेज बिकवाली होगी। यह बिकवाली कब शुरू होगी, इसके बारे में केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है, लेकिन ऐसा अगस्त में ही होने की काफी संभावना है। लिहाजा समझदारी इसमें है कि मुनाफावसूली करके गिरावट आने का इंतजार किया जाये। यह गिरावट काफी तेजी से आयेगी और गहरी होगी।" (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)