सर्वकालिक निचले स्तर पर खुला रुपया, बाजार में कमजोरी

तुर्की मुद्रा संकट के बीच रुपया डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर पर खुला है, जिससे बाजार में गिरावट आयी है।

रुपया, 70.19 प्रति डॉलर पर खुला। आज सर्वाधिक बिक्री धातू और बैंक शेयरों में देखने को मिल रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,852.00 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,796.01 पर खुल कर 37,644.97 के निचले स्तर तक गिरा। 9.25 बजे के करीब यह 129.31 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ 37,722.69 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,435.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,397.15 पर खुल कर 44.50 अंक या 0.39% की कमजोरी के साथ 11,390.60 पर चल रहा है।
प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मॅंझोले बाजारों में स्थिति थोड़ी बेहतर है। बीएसई मिडकैप में 0.12% की कमजोरी और बीएसई स्मॉलकैप में 0.12% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.12% की हल्की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.06% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के 50 में से 23 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 12 मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)