विप्रो (Wipro) के मुनाफे में 10% की बढ़ोतरी

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) का कंसलोडिटेड मुनाफा बढ़ कर 2226 करोड़ रुपये रहा है।

पिछली तिमाही में कंपनी को 2015 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 10% बढ़ा है।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 3% बढ़ कर 11704 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि अक्टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही में 11327 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

इस तिमाही कंपनी की प्रति शेयर आमदनी (ईपीएस) बढ़ कर 9.07 पैसे रही है, जबकि पिछली तिमाही में यह 8.20 पैसे दर्ज हुई थी। 

विप्रो के निदेशक मंडल ने 5 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश का भुगतान का भी ऐलान किया है। 

कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 2.39% की बढ़त के साथ 585.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2014)