अलस्टॉम इंडिया (Alstom India) को बीएचईएल (BHEL) से मिला ठेका

अलस्टॉम इंडिया (Alstom India) को कोयला पावर संयंत्र के लिए ठेका मिला है।

कंपनी को भारत हेवी इलेक्ट्रिक्लस (BHEL) से लगभग 3 करोड़ यूरो का ठेका उड़ीसा में 2x660 मेगावट सुपर थर्मल पावर परियोजा के लिए मिला है। इसके तहत कंपनी कोयला संयंत्र में कॉम्पोनेंट और सेवाओं की आपूर्ति करेगी। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.87% की मजबूती के साथ 392.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2014)