पोलारिस फाइनेंशियल (Polaris Financial) का मुनाफा 12% घटा

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में पोलारिस फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (Polaris Financial Technology) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 38 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 12% गिरावट आयी है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 6% बढ़ कर 601 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 568 करोड़ रुपये रही थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:20 बजे यह 5.42% के नुकसान के साथ 219.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2014)