जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy) का मुनाफा बढ़ कर 325 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 52% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 325 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 214 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 3% बढ़ कर 2,558 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2,472 ककरोड़ रुपये रही थी। 

इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 4% बढ़ कर 2,522 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2,431 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:21 बजे यह 0.24% की कमजोरी के साथ 82 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2014)