बीएचईएल (BHEL) ने किया पंजाब थर्मल संयंत्र का आधुनिकीकरण

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) ने पंजाब थर्मल संयंत्र की अपग्रेडेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है।

कंपनी ने भटिंडा स्थित पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन की गुरू नानकदेव थर्मल संयंत्र की 110 मेगावॉट क्षमता वाली चौथी इकाई का सफलापूर्क अपग्रेडेशन और आधुनिकीकरण कर लिया है। इसके बाद इस उत्पादन संयंत्र की जीवन काल 15 से 20 वर्ष बढ़ गया है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:42 बजे यह 0.70% की बढ़त के साथ 236 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2014)