टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) के मुनाफे में 38% की वृद्धि

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमही में टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) का मुनाफा बढ़ कर 72 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 38% की बढ़ोतरी हुई है।

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 31% बढ़ कर 2,305 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,760 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 30% बढ़ कर 2,263 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,740 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। हालाँकि बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 179 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है, लेकिन नतीजों की खबर के बाद कंपनी का शेयर बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर फिसल गया। दोपहर 3:20 बजे यह 7.08% के नुकसान के साथ 157.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2014)