ओएनजीसी (ONGC) : दमन विकास परियोजना में निवेश

ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil & Natural Gas Corporation) ताप्ती दमन ब्लॉक में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश करेगी।

ओएनजीसी अरब सागर में स्थित अपने ताप्ती दमन ब्लॉक में प्राकृतिक गैस की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 5,219 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। दमन विकास परियोजना दमन तट से लगभग 90 से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस परियोजना के तहत सी-24 क्षेत्र और बी-12 क्षेत्रों का विकास भी शामिल है। 

कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.73% की बढ़त के साथ 435.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2014)