रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) : ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश की योजना

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश की योजना है।

कंपनी अपनी विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं में लगभग 13 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसमें गुजरात स्थित जामनगर कॉम्प्लेक्स की प्रति दिन चार लाख बैरल क्षमता की क्रूड रिफाइनरी भी शामिल है। कंपनी की योजना के तहत नयी रिफाइनरी में पाँच लंगरों की व्यव्स्था होगी, जिसमें उत्पादों की ढुलाई (शिपमेंट) के लिए दो और कच्चे तेल के आयात के लिए तीन लंगरों का इस्तेमाल किया जायेगा। 

गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.49% की बढ़त के साथ 999.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2014)