मुंजाल परिवार ने 3.5% शेयर बेचे, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में तीखी गिरावट

भारत की प्रमुख दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प में प्रमोटर समूह की ओर से भारी संख्या में शेयर बेचे जाने के चलते आज इसका शेयर भाव 5.1% टूट गया।

बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प 142.80 रुपये की गिरावट के साथ 2,663.45 रुपये पर बंद हुआ। यह सुबह से ही निचले अंतराल (गैपडाउन) के साथ खुला। आज इसका निचला स्तर 2,645.05 रुपये रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में यह सबसे ज्यादा गिरावट वाला शेयर रहा। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भाव में आज आयी इस तीखी गिरावट का एक बड़ा कारण यह रहा कि हीरो समूह ने इसके 70 लाख शेयर सोमवार के बंद भाव से करीब 5% नीचे के भाव पर बेचे। इसके आधार पर ही बाजार भाव भी नीचे आ गया। 

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बृजमोहन लाल मुंजाल के नेतृत्व वाले हीरो समूह ने हीरो मोटोकॉर्प के 70 लाख शेयर बेचे। इसके मुताबिक तेज वृद्धि वाले क्षेत्रों में विविधीकरण करने के लिए यह बिक्री की गयी है। इस बिक्री के बाद कंपनी में हीरो समूह की बाकी बची हिस्सेदारी 36% से कुछ ज्यादा है। एक्सचेंजों के पास उपलब्ध आँकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2014 के अंत में हीरो मोटोकॉर्प में हीरो समूह की हिस्सेदारी 39.92% थी।

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बिक्री से हासिल रकम का निवेश केंद्र सरकार के 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत विकास के नये अवसरों में किया जायेगा। हालाँकि हीरो समूह ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उसकी नजर किन क्षेत्रों में सामने आ रहे अवसरों पर है। 

साथ ही कंपनी ने यह भी साफ किया है कि हीरो समूह अपने मुख्य दोपहिया व्यवसाय के लिए मजबूती से प्रतिबद्ध है। बयान में कहा गया है कि हीरो समूह इस व्यवसाय में भारत और विदेश दोनों में काफी बड़ी संभावनाएँ देखता है। इस स्पष्टीकरण से हीरो समूह ने प्रमोटरों की हिस्सेदारी बिकने के चलते निवेशकों के मन में उठने वाले सवालों को शांत करने का प्रयास किया है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2015)