राजेश एक्सपोर्ट को 732 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

सोने और हीरों के आभूषणों के निर्माता और निर्यातक राजेश एक्सपोर्ट्स को 732 करोड़ रुपये के आभूषणों के निर्यात का ऑर्डर मिला है।

कंपनी के मुताबिक उनको ये ऑर्डर यूएई की एक कंपनी की तरफ से मिला है। कंपनी को ये ऑर्डर 31 मार्च 2015 तक पूरा करना है। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इस ऑर्डर के पूरा होने पर उनकी मुनाफे पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक इस ऑर्डर को बैंग्लुरु स्थित यूनिट में पूरा किया जाएगा। कंपनी का शेयर फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान शेयर में 3% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। (शेयर मंथन 23 फरवरी 2015)