सेबी के जुर्माने के खिलाफ अपील की तैयारी में डीएलएफ, शुरुआती गिरावट के बाद बढ़ा शेयर

सेबी के द्वारा लगाये गये 86 करोड़ के जुर्माने पर डीएलएफ ने कहा है कि वो आदेश की समीक्षा कर रहे हैं साथ इस मामले पर कानूनी राय भी ले रहे हैं।

डीएलएफ ने कहा कि वो सेबी के आदेश के खिलाफ अपील करेंगे। डीएलएफ ने साथ में ये भी कहा कि कंपनी ने कोई कानून नहीं तोड़ा है। सेबी ने डीएलएफ पर आईपीओ के दौरान पूरी जानकारियां न देने पर ये जुर्माना लगाया है। सेबी ने कहा है कि कंपनी ने जानबूझकर कर ये जानकारियां छुपायी थी।

पिछले साल इसी मामले में कंपनी पर 3 साल के लिये पूंजी जुटाने पर रोक लगायी है। इस फैसले के खिलाफ डीएलएफ ने सिक्योरिटी एपेलेट ट्रिब्यूनल में अपील की हुई है। आज कारोबार की शुरुआत में शेयर में गिरावट देखने को मिली शेयर करीब 2% गिरा हालाँकि शेयर में इसके बाद बढ़त देखने को मिली है। डीएलएफ का शेयर आज 3.62% बढ़कर बंद हुआ। (शेयर मंथन 27 फरवरी 2015)