बायोकॉन (Biocon) के बायोसिमिलर इंसुलिन ग्लेरगीन को जापान में मिली मंजूरी

बायोकॉन के बायोसिमिलर इंसुलिन ग्लेरगीन को जापान में नियामक मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी ने जापान की फुजीफिल्म फार्मा के साथ हिस्सेदारी की है। उपयोग के लिए तैयार 100 आइयू इंसुलिन ग्लेरगीन के साथ 3एमएल पहले से भरी हुई डिस्पोजेबल पेन है। यह इंसुलिन वर्ष 2017 की पहली तिमाही तक बाजार में आ सकती है। बीएसई में बायोकॉन के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 470 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 485.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 463.30 रुपये तक फिसला। अंत में यह शेयर 15.35 रुपये या 3.31% की गिरावट के साथ 479.05 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 396.5 रुपये रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 544 रुपये का था। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 9274 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2016)