कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) को एसीक्लोवियर कैप्सूल्स के उत्पादन की मिली मंजूरी

कैडिला हेल्थकेयर को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से एसीक्लोवियर कैप्सूल्स यूएसपी 200 एमजी के उत्पादन की मंजूरी मिल गयी है।

यह दवा एंटी वायरल सेगमेंट में आती है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के अहमदाबाद स्थित उत्पादन यनिट से किया जाएगा। बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर के शेयर सोमवार 318.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 319.70 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 321.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे  की ओर यह 308.20 रुपये तक गिरा। दोपहर करीब 2.45 बजे कंपनी के शेयर में 0.50 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 318.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)