ल्युपिन (Lupin) के मंडीदीप यूनिट को यूएसएफडीए से मिली निरीक्षण रिपोर्ट, शेयर में 6.27% की गिरावट

ल्युपिन की मंडीदीप यूनिट को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से निरीक्षण रिपोर्ट मिला है।

मध्यप्रदेश में कंपनी के दवा सक्रिय संघटक (एपीआई) और फॉरमूलेंशन यूनिट को दो अवलो मिला है। कंपनी की मंडीदीप यूनिट में यूएसएफडीए ने 8 फरवरी से 19 फरवरी के बीच निरीक्षण किया था। मंडीदीप यूनिट कंपनी के राजस्व में 200 करोड़ का योगदान करती है। गोवा प्लांट के बाद यह यूनिट कंपनी के अमेरिकी कारोबार में सबसे बड़ा राजस्व योगदान कर रहा है। बीएसई में ल्युपिन के शेयर आज मंगलवार को गिरावट के साथ 1476.20 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1494 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह शेयर 1294.05 रुपये तक फिसला। अंत में यह शेयर 93.75 रुपये या 6.27% की गिरावट के साथ 1401.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 67371.17 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 200 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)