देना बैंक (Dena Bank) और आंध्रा बैंक (Andhra Bank) ने एलआईसी (LIC) को बेची अतिरिक्त हिस्सेदारी

देना बैंक ने एलआईसी ऑफ इंडिया को तरजीही आधार पर 65 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर आवंटित किया है।

इस आवंटन के बाद बैंक में एलआईसी ऑफ इंडिया और उसकी विभिन्न योजनाओं की हिस्सेदारी 11.63% से बढ़ कर 14.50% हो गयी है और जीओआई की हिस्सेदारी 65% से घट कर 62.89% हो गयी है। बैंक की सदस्यता और चूकता पूंजी 667 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में देना बैंक के शेयर बुधवार को 28.60 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 29.20 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 28.55 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर बैंक के शेयर 0.45 रुपये या 1.59% की बढ़त के साथ 28.80 रुपये पर बंद हुआ। आंध्रा बैंक ने भी तरजीही आधार पर 4.23% की हिस्सेदारी एलआईसी को बेचा है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2016)