राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) को मिला 1,188 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका, शेयर 3.07% उछला

राजेश एक्सपोर्ट्स को 1,188 करोड़ रुपये का निर्यात ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका संयुक्त अरब अमीरात से सोने और हीरे जड़ित आभूषण और पदकों की डिजाइनर रेंज के लिए दिया गया है। इस ठेके को बेंगलुरू स्थित उत्पादन यूनिट से क्रियान्वित किया जाएगा और यह ठेका 30 जून तक पूरा होने की संभावना है। बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर शुक्रवार के 592.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को बढ़त के साथ 595.45 रुपये पर खुले। ठेका मिलने की घोषणा के बाद पूर्वाह्न करीब 11.20 बजे कंपनी के शेयर 18.95 या 3.07% की बढ़त के साथ 610.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2016)