बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) का लाभ घटा, शेयर में गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में बजाज कॉर्प का लाभ सालाना आधार पर 0.74% घट कर 54.02 करोड़ रुपये हो गया है।

लेकिन तिमाही दर तिमाही कंपनी के मुनाफे में 8.93% की वृद्धि हुयी है। कंपनी की स्टैंडअलोन आय सालाना आधार पर 3.33% घट कर 2,28.31 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी बिक्री 235.42 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.24% घट कर 227.79 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च पिछले साल के 163.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.59% घट कर 153.98 करोड़ रुपये हो गया है।
बीएसई में बजाज कॉर्प के शेयर बुधवार को गिरावट के साथ 413.70 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 393 रुपये तक फिसला जहां इसमें पिछले दिन के बंद स्तर की तुलना में 5.02% की गिरावट आयी। दोपहर करीब 1.02 बजे कंपनी के शेयर 13.30 रुपये या 3.21% की गिरावट के साथ 400.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)