पीवीआर (PVR) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

पीवीआर (PVR) के शेयर ने आज नये 52 हफ्तों के शिखर को छू लिया है।

आज एक ब्लॉक डील में एनएसई पर कंपनी के 11.3 लाख शेयरों में कारोबार हुआ, जिसका असर कंपनी के शेयर भाव पर भी दिखा।
बीएसई में पीवीआर का शेयर मंगलवार के 1,241.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,246.70 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद यह 52 हफ्तों के उच्च स्तर 1,489.50 रुपये तक चढ़ा। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 30.75 रुपये या 2.48% की मजबूती के साथ 1,272.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2017)