स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ऐसे जुटायेगा 33.96 अरब रुपये

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) 33.96 अरब रुपये जुटायेगा।

बैंक ने सीनियर और प्रतिभूति-रहित नोट्स जारी करने का निर्णय लिया है, जिनके माध्यम से राशि जुटायी जायेगी। बैंक 3.25% कूपन दर वाले इन नोट्स को अपनी लंडन स्थित शाखा से जारी और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर सूचिबद्ध करेगा।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर मंगलवार के 256.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 256.50 रुपये पर खुला। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर हरे निशान पर ही कारोबार कर रहा है। करीब 1 बजे बैंक के शेयर में 1.25 रुपये या 0.49% की हल्की बढ़त के साथ 257.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2017)