ओरिएंट पेपर (Orient Paper) के मुनाफे में 55.20% की गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में ओरिएंट पेपर (Orient Paper) के मुनाफे में 55.20% की गिरावट आयी है।

कंपनी का मुनाफा 6.43 करोड़ रुपये से घट कर 2.88 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच कंपनी की आमदनी 389.01 करोड़ रुपये से 1.91% घट कर 381.57 करोड़ रुपये रही। कमजोर तिमाही नतीजों का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई में ओरिएंट पेपर का शेयर गुरुवार के 76.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 76.65 रुपये खुला। करीब पौने 2 बजे यह 71.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में ओरिएंट पेपर का शेयर 3.05 रुपये या 3.97% की कमजोरी के साथ 73.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2017)