केनरा बैंक (Canara Bank) के तिमाही मुनाफे में 279% की जोरदार बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में केनरा बैंक (Canara Bank) के मुनाफे में 279% की वृद्धि हुई है।

बैंक का मुनाफा 85 करोड़ रुपये से बढ़ कर 322 करोड़ रुपये रहा। इस बीच केनरा बैंक की आमदनी 12,050.63 करोड़ रुपये के मुकाबले सपाट 12,079.37 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति भी 5.84% से बढ़ कर 9.97% रही, जबकि इसका पूँजी पर्याप्तता अनुपात बढ़ कर 12.28% हो गया।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर गुरुवार के 286.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 287.00 रुपये पर खुला। आज कारोबार के दौरान यह 289.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 271.00 के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 14.45 रुपये या 5.04% की कमजोरी के साथ 272.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2017)