इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने किये तिमाही नतीजे घोषित

वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) को 750.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।

इसकी तुलना में कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 604.51 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आमदनी 2,075.08 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,585.85 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार इंडियाबुल्स के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 24.10% और आमदनी में 24.61% की बढ़त हुई है।
बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर गुरुवार के 753.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 753.10 रुपये पर खुला। आज कारोबार के दौरान यह 769.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 743.70 के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.00 रुपये या 0.40% की कमजोरी के साथ 750.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2017)