इसलिए उछला भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) का शेयर

आज भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) के शेयर में 10.50% से अधिक की जोरदार बढ़त हुई है।

यह मजबूती कंपनी के तिमाही लाभ में 79.6% की बढ़त के कारण आयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में हुए 79.5 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में भारत फाइनेंशियल को 142.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इसके अलावा कंपनी की कुल ब्याज आय 147.8 करोड़ रुपये से 38% बढ़ कर 204 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर मंगलवार के 676.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 697.80 रुपये पर खुला और 755.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 1 बजे भारत फाइनेंशियल का शेयर 71.20 रुपये या 10.52% की बढ़त के साथ 748.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2017)