पेंटालून रिटेल ने जुटाये 500 करोड़ रुपये

पेंटालून रिटेल इंडिया ने 23 नवबंर को अपना क्यूआईपी इश्यू बंद करने की घोषणा की है।

साथ ही कंपनी ने इस क्यूआईपी इश्यू का भाव 316 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कल कंपनी के निदेशकों की समिति (सीओडी) ने यह फैसला किया। कंपनी ने अपने 2 रुपये अंकित मूल्य वाले 1.58 करोड़ शेयर जारी कर 499.98 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कल पेंटालून रिटेल का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 1.70 रुपये यानी 0.51% की गिरावट के साथ 333.55 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2009)