टीवीएस मोटर (TVS Motor) की बिक्री में हुई 5.07% की वृद्धि

अप्रैल-फरवरी 2016 के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में टीवीएस मोटर (TVS Motor) की बिक्री में 5.07% की बढ़ोतरी हुई है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार कंपनी ने पिछले साल 11 महीनों की अवधि में वाहनों की बेची गयी 7,07,884 इकाइयों के मुकाबले इस बार 7,43,838 इकाईयाँ बेची।
बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 427.95 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले बढ़त के साथ 431.90 पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.30 रुपये या 0.30% की मामूली बढ़त के साथ 429.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2017)