भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बेची टेलीकॉम टावर इकाई में हिस्सेदारी

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपनी टेलीकॉम टावर इकाई भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) में हिस्सेदारी बेच दी।

कंपनी ने इसकी 10.3% हिस्सेदारी का बिकवाली सौदा अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर और कनाडा पेंशन प्लैन के साथ 6,190 करोड़ रुपये में किया है। कंपनी प्राप्त धनराशि से अपना ऋण घटायेगी।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 338.60 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 339.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयर में 1.75 रुपये या 0.52% की बढ़त के साथ 340.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2017)