शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : अशोक लेलैंड, आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो

खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें अशोक लेलैंड, आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो शामिल हैं।

अशोक लेलैंड - कंपनी एलसीवी डेवलपमेंट में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कंपनी सड़क संपत्तियों को पुनर्वित्त करेगी।
सुंदरम फास्टनर्स - सुंदरम फास्टनर्स ने अपनी सहायक कंपनी के 16.8 लाख शेयर अधिग्रहित किये।
शिल्पा मेडिकेयर - 29 अप्रैल को कंपनी का बोर्ड नव्या बायोलॉजीकल्स के अपने साथ विलय पर चर्चा करेगा।
नेस्ले - नेस्ले मंच ने बाहुबली 2 के साथ समझौता किया है।
वी-गार्ड - कंपनी ने गट्स इलेक्ट्रो-मेक में निवेश को मंजूरी दे दी।
ऑटोलाइट - ऑटोलाइट ने 6 लाख वारंटों को इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कर दिया।
सनोफी - सनोफी को एक इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने 2 रुपये मूल कीमत के 96,225 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी को 2,903 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2017)