शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा कंसल्टेंसी, कोल इंडिया, रिलायंस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और एशियन पेंट्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा कंसल्टेंसी, कोल इंडिया, रिलायंस कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और एशियन पेंट्स शामिल हैं।

टाटा कंसल्टेंसी - कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.5% घट कर 6,608 करोड़ रुपये रहा।
डालमिया भारत - डालमिया भारत की सहायक कंपनी कैलकॉम सीमेंट को उत्तर पूर्व भारत में शट-डाउन नोटिस मिला है।
कोल इंडिया - कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 में कोयले की ग्रेडिंग के लिए नयी पद्धति घोषित की है।
एलेम्बिक फार्मा - कंपनी को यूएसएफडीए से अवसाद विरोधी दवा के लिए मंजूरी मिली है।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल ने 1,500 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी किये हैं।
भूषण स्टील - सेबी भूषण स्टील के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
नाल्को - सरकार ओएफएस जरिये नाल्को की 10% हिस्सेदारी बेचेगी।
एसपीएमएल इन्फ्रा - एसपीएमएल इन्फ्रा ने गुजरात में सिंचाई परियोजना पूरा कर दी।
मोतीलाल ओसवाल - मोतीलाल ओसवाल की रियल एस्टेट इकाई चालू वित्त वर्ष में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एशियन पेंट्स - एशियन पेंट्स की बोर्ड मीटिंग 11 मई को होगी जिसमें लाभांश की घोषणा पर विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2017)