भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने किया अमेजन के साथ समझौता

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी अमेजन के साथ करार किया है।

कंपनी ने यह समझौता वॉयस रिमोट के साथ अमेजन फायर टीवी स्टिक पर बेहतर ऑनलाइन सामग्री अनुभव मुहैया करने के लिए किया है। इससे अब उपभोक्ता वॉयस रिमोट के साथ अमेजन फायर टीवी स्टिक खरीदने पर एयरटेल होम ब्रॉडबैंड / एयरटेल 4जी होम वाई-फाई पर 100 जीबी फ्री हाई स्पीड डेटा का भी लाभ उठा सकेंगे।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 338.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 340.00 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.45 रुपये या 0.43% की मजबूती के साथ 340.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2017)