तो डीएचएफएल (DHFL) इस कंपनी में बेच सकती है हिस्सेदारी

डीएचएफएल (DHFL) अपनी बहुमत हिस्सेदारी बेच सकती है।

खबरों के अनुसार कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस में 80% हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 401.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 405.10 रुपये पर खुला। करीब 12.05 बजे डीएचएफएल के शेयर में 6.85 रुपये या 1.71% की बढ़त के साथ 408.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2017)