इंडिया सीमेंट्स (India Cements) को मिली राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल की मंजूरी

गुरुवार को इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयर में 7% से अधिक की मजबूती आयी है।

इंडिया सीमेंट्स को 2 सहायक कंपनियों के अपने साथ विलय के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल की मंजूरी मिल गयी है, जिसका सकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है।
बीएसई में इंडिया सीमेंट्स का शेयर 174.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 175.70 रुपये पर खुला और 193.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। करीब पौने बजे कंपनी के शेयर में 13.05 रुपये या 7.48% की मजबूती के साथ 187.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2017)