रिलायंस डिफेंस (Reliance Defence) को इसलिए मिली उधारदाताओं की सहमति

रिलायंस डिफेंस (Reliance Defence) को इसके उधारदाताओं ने सहमति दे दी है।

कंपनी को अपने कॉर्पोरेट ऋण पुनर्गठन पैकेज से बाहर निकलने के लिए मंजूरी मिली है। लेनदारों ने कंपनी की पुनर्वित्त योजना के कार्यान्वयन को भी हरी झंडी दिखा दी।
बीएसई में रिलायंस डिफेंस का शेयर 63.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 64.35 रुपये पर खुला और 67.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.15 रुपये या 3.36% की बढ़त के साथ 66.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2017)