आमदनी बढ़ने के बावजूद घटा केपीआईटी टेक (KPIT Tech) का शुद्ध मुनाफा

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में केपीआईटी टेक (KPIT Tech) की आमदनी बढ़ने के बावजूद इसके मुनाफे में गिरावट आयी है।

कंपनी की आमदनी 847.39 करोड़ रुपये से 1.45% बढ़ कर 859.71 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 92.73 करोड़ रुपये से 42.06% घट कर 53.72 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही तिमाही दर तिमाही आधार पर इसका एबिटा 84.5 करोड़ रुपये से 2.8% अधिक 86.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 10.2% के मुकाबले 10.1% रहा।
बीएसई में केपीआईटी टेक का शेयर 129.40 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 129.95 रुपये पर खुला। करीब 10.40 बजे कंपनी का शेयर 0.40 रुपये या 0.31% की हल्की बढ़त के साथ 129.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)