शानदार तिमाही नतीजों के बावजूद टूटा लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) का शेयर

आज लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) के शेयर में 5.50% से अधिक की गिरावट आयी है।

बैंक ने चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किये, जिनमें सालाना आधार पर इसके लाभ में 6.3% और आमदनी में 13.9% की बढ़त हुई है। बैंक का शुद्ध तिमाही मुनाफा 49.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 52.2 करोड़ रुपये और आमदनी 758.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 864.9 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर इसकी शुद्ध 354.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 418.4 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर 196.10 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 195.00 रुपये पर खुला। करीब 10.50 बजे बैंक का शेयर 11.50 रुपये या 5.86% की कमजोरी के साथ 184.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)